मध्य प्रदेश: श्योपुर जिला क्रिकेट संघ से खिलाड़ियो एवं क्लबो का रजिस्ट्रेशन 5 नवंबर तक-दीपक गौर(सचिव)

श्योपुर(मध्य प्रदेश)4 नवंबर: श्योपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस एव लॉक डाउन के लंबे समय बाद क्रिकेट को अपने जिलो में सरकार के गाइडलाइंस को देखते हुए गतिविधियों को शुरू करने जा रही है।।

श्योपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव दीपक गौर ने बताया कि जिला संघ से क्लबो का रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर से 5 नवंबर तक होगा इसमे खिलाड़ियों का भी रजिस्ट्रेशन होगा जो सुबह 11 बजे से दोपहर 5 बजे तक जिला संघ कार्यालय गणपति स्पोर्ट्स से संपर्क कर करा सकते है।।

पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र ( ऑनलाइन वाला ) , पिछले तीन क्लास की मार्कशीट , समग्र आईडी , वोटर कार्ड ( अगर खिलाड़ी की उम्र 18 वर्ष से कम है तो पिता का वोटर कार्ड ) उपलब्ध करवाने होंगे ।

Related posts

चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के 6 खिलाड़ियों का चयन मध्य प्रदेश अंडर-16 और अंडर-19 कैम्प में।