अफ्रीका के घातक गेंदबाज मोर्ने मोर्केल अब ऑस्ट्रेलिया टीम से खेलेंगे क्रिकेट .देखे क्या है वजाह?

8 नवंबर : साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने में महारथ रखते हैं. साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मोर्केल दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. लेकिन बहुत जल्द ही मोर्ने मोर्केल आपको ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम की तरफ से 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले मोर्ने मोर्केल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के अब निवासी बन चुके हैं. दरअसल कुछ समय पहले ही मोर्ने मोर्केल को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन सिटी की परमानेंट रेजीडेन्शी मिल गई है.ऐसे में स्थायी निवासी के आधार पर लोकल प्लेयर के नाते मोर्केल ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टी20 प्रतियोगिता बीग बैश लीग 2020 ) के लिए ब्रिसबेन हीट टीम से करार कर लिया है. जिसके तहत आने वाले बीबीएल सीजन में मोर्ने मोर्केल इस टीम से क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

यह पहला मौका है, जब घरेलू खिलाड़ी के तहत मोर्केल इस ऑस्ट्रेलियाई लीग में शिरकत करेंगे. हालांकि इससे पहले मोर्ने मोर्केल पर्थ स्कोर्चर्स की तरफ से एक इंटरनेशनल क्रिकेटर की रिप्लेशमेंट पर भी खेल चुके हैं.इसके साथ ही बिग बैश लीग 2020 (BBL 2020) में ब्रिसबेन हीट का हिस्सा बनने से मोर्ने मोर्केल काफी खुश हैं. मोर्ने मोर्केल के अनुसार, बीबीएल में एक घरेलू खिलाड़ी के तौर पर खेलना मेरे लिया, थोड़ा नया अनुभव है. लेकिन फिलहाल मैं अपने खेल का जमकर आनंद उठा रहा हूं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ऑस्ट्रेलिया में रहना और काम करने में मुझे काफी मजा आ रहा है. बता दें कि बीग बैश लीग 2020 की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है. जबकि ब्रिसबेन हीट की टीम को 11 दिसंबर को अपना पहला मैच खेलना है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,