चंदन कुमार टी-20: आशादीप क्रिकेट क्लब और भागलपुर क्रिकेट क्लब की शानदार जीत।

खेलबिहार न्यूज़

भागलपुर 13 नवंबर: भागलपुर क्रिकेट संघ के तत्वधान में चंदन कुमार उर्फ डुगडुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए पहले में आशादीप क्रिकेट क्लब ने भागलपुर क्रिकेट एकेडमी बी को 88 रन से तथा दूसरे में भागलपुर क्रिकेट क्लब ने एनएससी को 82 रनों से पराजित किया ।

पहले मुकाबले में आशादीप क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए जिसमे दिप प्रकाश ने शानदार 53 रन एव राहुल 30 रन बनाए।गेंदबाजी में सुनील को 3 तथा आसिफ को 2 विकेट मिला।

161 के जबाब में भागलपुर क्रिकेट एकेडमी बी 15 ओवर में 72 रन बनाकर सिमट गई जिसमें सीटू 18 रन बनाए।गेंदबाजी में मुशर्रफ़, कादिर और राहुल को 2-2 विकेट मिला।। आशादीप क्रिकेट क्लब के दीप प्रकाश हुए मैन ऑफ द मैच।अंपायर की भूमिका सूर्यवंशम कुमार और धर्म जय ने निभाई । स्कोरर अली थे।

वही दूसरे मुकाबले में भागलपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के 193 रन 5 विकेट पर बनाए जिसके आनंद सिंह ने अर्दश्तकीय पारी 75 रन , कृष्णा -39 रन बनाए।गेंदबाजी में एनएससीसी के विवेक को 3 विकेट मिला।।

194 रनों के जबाब में एनएससीसी की टीम 19 ओवर में सिर्फ 111 रन ही बना सकी जिसमे राहुल 22 रन और अजित 20 रन बनाए।गेंदबाजी में भागलपुर क्रिकेट क्लब के सचिन कुमार 2 विकेट मिला।। भागलपुर क्रिकेट क्लब के आनंद कुमार हुए मैन ऑफ द मैच। अंपायर की भूमिका धर्म जय और संजय ने निभाई। स्कोरर कुणाल पीयूष राज थे ।

दिनांक 15 /11/ 20को यूसीसी बनाम बादशाह क्रिकेट क्लब के बीच 7:30 बजे मैच खेला जाएगा। वही दूसरा मैच यूथ कॉर्नर बनाम शिव पूनम अकैडमी के बीच 11: 30 से खेला जाएगा ।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।