क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत के अंडर-19खिलाड़ियों का ट्रायल नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ।

चंपावत 22 नवंबर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से मान्यताप्राप्त जिला यूनिट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत ने आने जोनल लीग के लिए टीम बनाने की तैयारी शरू कर दी है जिसके लिए ट्रायल नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में होने जा रहा है।।

खेल मीडिया उत्तराखंड से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत के सचिव नीरज वर्मा ने कहा कि “अंडर-19 बालक वर्ग के सी ए यू चम्पावत में होने वाले ट्रायल में से कुल 36 खिलाड़ियों का चयन जिला क्रिकेट लीग के लिए किया जाएगा। इसके बाद लीग की अंतिम प्रक्रिया में से 15 खिलाड़ियों का चयन जोनल लीग के लिए होगा जो जनपद चम्पावत की टीम के रूप में प्रतिभाग करेगी।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत के सचिव नीरज वर्मा ने आगे बताया कि इसके लिए ट्रायल नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा हालांकि उन्होंने तिथि की घोषणा अभी नही की है। श्री वर्मा ने बताया कि जितने भी खिलाड़ी ट्रायल के बाद चुने जाने है वे पहले चरण में ट्रायल देंगे उसके बाद 3 या4 टीमो के लीग मैचों बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन( स्कोर व बोलिंग) के आधार पर जोन में प्रतिभाग हेतु15 प्रतिभागियों की टीम चुनी जायगी।

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी