उत्तराखंड सीनियर खिलाड़ियो के कैम्प सेलेक्शन मैच के लिए टीम एव मैच शेड्यूल जारी।

देहरादून 23 नवंबर: कोरोना महामारी के चलते सूबे में क्रिकेट ठप थी सरकार से निर्देश मिलने के बाद उत्तराखंड ने अपने राज्य में क्रिकेट की गतिविधियों की शुरुआत कर दी जिसमे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा का पूरा योगदान रहा।

जिस तरह से वर्मा ने अपने राज्य में क्रिकेट को शुरू किया,खिलाड़ियों के लिए कैम्प लगाए, महिला खिलाड़ियों का भी कैम्प लगया और खुशी की बात रही कि कैम्प सफलतापूर्वक चला।

इसी तरह श्री महिम वर्मा ने एक क़दम और आगे बढ़ा दिया।सीएयू के सीनियर पुरुष खिलाड़ियों के कैम्प के लिए कुल 72 चयनित खिलाड़ियों को 6 टीमो में बाट दिया है तथा उनके बीच सेलेक्शन मैच रखा गया है।। सेलेक्शन मैच 24 नवंबर से शुरू होंगे जिसमे इन 6 टीमो के बीच 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

खिलाड़ियों के नाम एवं टीमों के नाम इस प्रकार से है:-

इन 6 टीमो के बीच होने वाले मैचों के तिथि एव समय और टीमो के नाम(मैच शेड्यूल):-

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी