देवल सहाय के निधन पर लातेहार जिला क्रिकेट संघ ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा.

लातेहार 25 नवंबर: जिला खेल स्टेडियम लातेहार में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस सभा में बिहार झारखंड के क्रिकेट के भिस्मपितामह महेंद्र सिंह धोनी एवं अन्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने वाले कोल इंडिया के भूतपूर्व वरीय पदाधिकारी श्री देवल सहाय के सोमवार को निधन हो जाने की के फल स्वरुप 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति हेतु प्रार्थना की गई।

श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय देवल सहाय के की जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए लातेहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने बताया कि उस समय झारखंड में सिर्फ कीनन स्टेडियम में खेल हुआ करता था और बिहार झारखंड में झारखंड का नगण्य खिलाड़ी ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण कर पाता था। संजीव बिहार में 52 जिले थे और पटना से अधिकतम खिलाड़ी खेला करते थे लेकिन स्वर्गीय सहाय की मेहनत प्रशिक्षण से झारखंड में महेंद्र सिंह धोनी जैसा नवरत्न क्रिकेट जगत में पैदा किया इसकी चर्चा धोनी पर बनी फिल्में भी की गई है और उसमें भी स्वर्गीय सहाय के बारे में अनेक बार चर्चा है ।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी