लखन राजा के घातक गेंदबाजी से पाटलिपुत्र सुपर किंग्स की शानदार जीत।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 25 नवंबर: राजधानी के ऊर्जा क्रिकेट स्टेडियम में बिहार के जूनियर एव सीनियर क्रिकेटरो ने आगामी घरेलू मैच को देखते हुए 4 दिनों का अभ्यास मैच शुरू कर दी है। आज पहले दी का मुकाबला नालंदा और पाटलिपुत्र सुपर किंग्स के बिच खेला गया जिसमे लखन राजा के शानदार गेंदबाजी से किंग्स ने नालंदा को हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम लखन राजा के घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और सिर्फ 93 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई जिसमे कुश कुमार 30 ,गौरव कुमार 20 और लव कुमार 19 रनो का योगदान किया। गेंदबाजी में लखन राजा ने 8 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। 94 रनों के जबाब में उत्तरी पाटलिपुत्र सुपर किंग्स के पियूष सिंह ने शानदार 51 रन,शकिबुल गनि 27 रन के बदौलत एक आसान जित दर्ज की।

इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए लखन राजा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अम्पायर के भूमिका में विकाश और सुनील कुमार थे ,इस मौके पर पूर्व बिहार रणजी टीम के कप्तान सुनील कुमार उपस्थित थे। कल का मुकाबला सारण लायन और पाटलिपुत्र सुपर किंग्स के बिच होगा

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को