राजेश्वर राय क्रिकेट टूर्नामेंट: युथ क्रिकेट एकेडमी और वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी विजयी।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 28 नवंबर: राजधानी में खेले जा रही स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुक़ाबले खेले गए ।पहले में युथ क्रिकेट एकेडमी ने विकेएस सपोर्ट एकेडमी को 26 रन से तथा दूसरे में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी B को 7 विकेट से पराजित किया।।

पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युथ क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन बनाए जिसमे अर्नोल्ड टोपो ने शानदार 82 रन बनाए ।इसके जबाब में विकेएस कई टीम 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और रितिक के शानदार शतक 109 रन काम नही आ सकी।मैन ऑफ द मैच अर्नोल्ड टोपो को दिया गया

दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल क्रिकेट एकेडमी -बी की टीम 17 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन बनाए जिसमे अनमोल ने अर्दशातक 59 रन बनाए।जबाब में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी 10.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया इसमे सूरज ने 45 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अमित कुमार यादव द्वारा वाईसीसी के सूरज को दिया गया।।

संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार से है:-

पहला मैच : युथ सीए 212/5(21 ओवर) अर्नोल्ड टोपो 82रन,अनिमेष 46,हर्षित 31 । आयुष अग्रवाल और अभिनंदन 2-2,अंकित 1 विकेट।

विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी : 186/9 (21 ओवर ) रितिक 109 रन, अभिनंदन 26, आशीष आकाश 26 रन । रौशन,निशांत,शांतनु 2-2 विकेट,लक्ष्य 1 विकेट।

दूसरे मुकाबले :-
अंशुल सीए बी 117/8(17 ओवर ) अनमोल 59,साहिल 16 रन। रौशन 3,हर्ष 3, शानू 1,सूरज 1 विकेट।

वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी 120/3(10.5 ओवर) सूरज 45, हर्षवर्धन 30, अमित 20 रन। सूरज 2 विकेट,अरुण 1 विकेट।।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक