टिहरी जिले के अंडर-19 खिलाड़ियों का ट्रायल 3 दिसम्बर से।

टिहरी 28 नवंबर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी जिले में अंडर-19 पुरुष वर्ग के खिलाड़ियो का ट्रायल होना है । टिहरी क्रिकेट एसोसिएशन अपने जिले के खिलाड़ियो के ट्रायल का आयोजन आगामी 3 और 4 दिसंबर को बदशाहिथेरल, चम्बा(टी.ग) में करेगी।

इसकी जानकारी देते हुई टेहरी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजवीर भंडारी ने बताया है कि ट्रायल सुबह 9:30 बजे से मैदान में शुरू कर दिया जाएगा और ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी को समय पर पहुचना अनिवार्य है।।

उन्होंने आगे बताया कि इस ट्रायल में कोविड-19 के नियमो का पालन किया जाएगा इसलिए खिलाड़ी मास्क पहनकर, अपना पानी साथ लाएंगे।उन्होंने कहा ट्रायल के स्थान पर खिलाड़ियो के अलावे किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नही होगी।

अगर कोई खिलाड़ी किसी कारणवंश रजिस्ट्रेशन नही करवा पाए है तो अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ी जो अंडर-19 में ट्रायल देना चाहते है वह ट्रायल के दिन ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करबा सकते है उन खिलाड़ियो को जनप्रमाण पत्र ,स्कूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज फ़ोटो,रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये जमा करना होगा।।

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी