राजेश्वर राय टूर्नामेंट: अभिषेक के घातक गेंदबाजी(6विकेट) से सीएपी जूनियर्स विजयी।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 30 नवंबर: अंशुल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित राजेश्वर राय इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मुकाबला सीएपी जूनियर्स और हाईवे जक्शन के बीच खेला गया जिसमें सीएपी जूनियर्स 23 रनों से जीत दर्ज कर ली।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएपी जूनियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 बनाए जिसमे साहिल नाबाद 49* रन, जिराल 43 रन,अभिषेक 38 रन,फिराक 33 रन और अश्वनी नाबाद 23 रन बनाए। गेंदबाजी में हाईवे के सुजीत को 2,सात्विक, सूरज और अमित को 1-1 विकेट मिला।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हाईवे को मिले 218 रनों के जबाब में 17.4 ओवर खेलकर 194 रन बनाकर सिमट गई जिसमें सात्विक ने शानदार 4 चौके और 6 छक्के के मदद से 65 रन बनाए,गोलू 46 रन का योगदान किया।गेंदबाजी में अभिषेक ने हाईवे के खिलाड़ियों पर हावी रहा और 24 रन देकर 6 विकेट झटके,राहुल,फिराक और अंकित को 1-1 विकेट मिला।

इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभिषेक को उसके घातक गेंदबाजी के लिए दिया गया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।