नार्थ-ईस्ट टी-20 का ट्रायल 6 दिसंबर को डी.एम.एस क्रिकेट एकेडमी पटना में,रजिस्ट्रेशन शुरू।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 30 नवंबर : राजधानी पटना में नार्थ-ईस्ट टी-20 का अगला ट्रायल 6 दिसंबर को डीएमएस क्रिकेट एकेडमी में होने जा रहा है।ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल न. 8709663364, 9707185009 पर संपर्क कर सकते है या आप ऑनलाइन के माध्यम से www.northeastt20.com पर जाकर भी करा सकते है।।

नार्थ-ईस्ट टी20 का ट्रायल पूरे बिहार में होने जा रहा है खिलाड़ी किसी भी जिला के हो ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन करबा सकते है। पटना के बाद ट्रायल समस्तीपुर जिले में होने वाला है ।नार्थ-ईस्ट टी-20 का ट्रायल बिहार के दरभंगा जिले में सम्पन्न हो चुका है।।

नार्थ-ईस्ट टी-20 ट्रायल में भाग लेने से क्या होगा फ़ायदा?

नार्थ ईस्ट टी-20 आइपीएल के तर्ज पर ही खेला जायेगा इसमें आठ फ्रेंचाईजी होंगे .नार्थ-ईस्ट टी 20 आईपीएल के जैसे लाइव प्रसारण किया जायेगा इसमें 8 टीम होंगे प्रत्येक टीम में 16 खिलाडी होंगे .लाइव प्रसारण डीडीस्पोर्ट्स पर किया जाएगा .

नार्थ – ईस्ट टी 20 का ट्रायल बिहार के सभी जिला में आयोजित किया जायेगा .चयनित खिलाडियों को नार्थ-ईस्ट टी-20 जो 14 मार्च 2021 से 22 मार्च 2021 तक खेला जायेया उसमे खेलने का मौका मिलेगा .इसमे सिर्फ बिहार नही देश विभिन्न राज्यो से खिलाड़ियों को चुना जाएगा तथा ट्रायल लिया जाएगा।जिसके बाद 8 फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।।

नार्थ-ईस्ट टी 20 के सभी मैच रेलवे क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जायेगा .ज्यादा जानकरी के लिए संपर्क करे : 8709663364 ,9707185009।

Related posts

मसौढ़ी के गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में टर्फ का विधिवत पूजा करके किया गया उद्धघाटन

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को