बिहार सरकार के आदेश के इंतजार में पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन,लीग की हो गई तैयारी।


खेलबिहार न्यूज़

पटना 3 दिसंबर: बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जारी होने वाले दिशा-निर्देश के बाद बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन सत्र 2020-21 के अंतर्गत होने वाले सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीगों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


उन्होंने बताया कि पटना जिला क्रिकेट संघ के इन दोनों लीगों के मैचों के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। क्लबों ने अपने फॉर्म एसोसिएशन के पास जमा कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि मैचों के आयोजन के लिए ग्राउंड आवंटन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को पत्र दे दिये गए हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


उन्होंने बताया कि इस बार पटना लीग के आयोजन पांच ग्राउंड पर किये जाने थे लेकिन पटना हाईस्कूल ग्राउंड, गर्दनीबाग का सरकारी कार्य में उपयोग होने के कारण अब मैच चार ग्राउंड पर ही खेले जायेंगे। पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर पुलिस विभाग द्वारा भर्ती दौड़ कराया जा रहा है जो जनवरी माह तक चलने की संभावना है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


उन्होंने कहा कि आयोजन के सफल संचालन के लिए जल्द ही संयोजकों की सूची जारी की जायेगी। साथ ही मैच भी कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिर्शा-निर्देशों के अनुसार ही होगा।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।