सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के दो टीमो के बीच खेला गया प्रदर्शनी मैच।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 6 दिसंबर: रविवार को राजधानी पटना के कुरथौल स्थित एसडीवी पब्लिक स्कूल के मैदान में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की शाखा में नन्हे खिलाड़ियों ने एक प्रदर्शनी मैच खेल कर कोविड-19 से लड़ने के लिए लोगों से अपील की और आवश्यक सावधानी बरतने का भी आग्रह किया।

इस प्रदर्शनी मैच में नन्हे खिलाड़ियों के साथ कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने भी उनके साथ मैच खेल कर नवोदित खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया। सीनियर खिलाड़ी में लव कुश, रिशु कुमार, मंतोष कुमार, सुल्तान, दीपक, विकास और अंडर 23 महिला वर्ग के बिहार स्टेट खिलाड़ी कोमल कुमारी मुख्य रूप से शामिल थी।

एसपीसीए ब्लू टीम के कप्तान शुभम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए और एसपीसीए रेड को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य रखा।

एसपीसीए रेड ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सुल्तान की तूफानी पारी के सहारे 21 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों सहित खिलाड़ियों के अभिभावकों को बच्चों के प्रति समर्पण के लिए एसडीवी पब्लिक स्कूल के सह-निदेशक अनिल कुमार सिंह, बलवंत सिंह व मुख्य कोच कृष्णा पटेल ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के सहायक कोच सनी सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर:-

एसपीसीए ब्लू:- 103(25 ओवर) बल्लेबाजी
हिमांशु 24 रन, कृष 5 रन, मंतोष 8 रन ।
गेंदबाजी:-सुल्तान चार विकेट , हिमांशु दो विकेट।

एसपीसीए रेड:- 104( 21 ओवर)
बल्लेबाजी:- सुल्तान 39 रन नवाद , रवि 14 रन, पुष्कर 11 रन। गेंदबाजी:- हिमांशु 1 विकेट,मंतोष दो विकेट दीपक दो विकेट, लव कुश 3 विकेट।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को