मुश्ताक-अली टी-20 के लिए पूर्वी-चम्पारण टी-20 टीम घोषित।

खेलबिहार न्यूज़

मोतिहारी 10 दिसंबर: आज शाम 3 बजे स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस-कान्फ्रेंस के माध्यम से मुश्ताक-अली टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय पूर्वी-चम्पारण टीम की घोषणा कर दी गई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

प्रेस को संबोधित करते हुए ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चल रहे 75 खिलाड़ियों के कड़े ट्रायल के उपरांत चयनकर्ताओं ने 18 खिलाड़ियों का चयन-सूची एसोसिएशन को सौंपा।ये चयनित खिलाड़ी मुश्ताक-अली टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्वी-चम्पारण जिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस टूर्नामेंट का मेजबानी का मौका वेस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(बेतिया) को मिला हैं जहाँ रामलखन सिंह यादव कॉलेज ग्राउंड में 12 दिसंबर को पूर्वी-चम्पारण का उदघाटन मुकाबला गोपालगंज से होगा।टीम मैनेजर मो.आलमगीर और टीम कोच मनोज कनौजिया को बनाया गया हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से है:-सकीबुल ग़नी, विजय वत्स,शुभम कुमार ,तेज अफसार खान,समीर अख़्तर, बादल कनौजिया, अजय अंसारी, फैज़ल ग़नी,मुकेश कुमार ,दिलीप कुमार, गौरव सुमन, आशीष कुमार, आशुतोष पांडेय,अमित कुमार, अंकेश, अनुपम कुमार, ज़ुल्फ्फिकर अली, बसंत कुमार ।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गतम के अलावे कोषाध्यक्ष सह टीम कोच मनोज कनौजिया, चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, बीसीए लेवल ए के अम्पायर वेद प्रकाश,वरिष्ठ खिलाड़ी सह टीम मैनेजर मो.आलमगीर सहित सैकड़ों खिलाड़ियों/खेल-प्रेमियों की उपस्थिति रही।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत