बीसीसीआई ने बीसीए से बर्खास्त सचिव संजय कुमार मंटू के आवजेक्शन को किया रिजेक्ट। देखें

  • बीसीसीआई ने बीसीए से बर्खास्त सचिव संजय कुमार मंटू के आवजेक्शन को किया रिजेक्ट।
  • बीसीसीआई चुनाव में अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ही लेंगे भाग।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की 24 दिसंबर 2020 को होने वाले 89वीं वार्षिक आम सभा की बैठक( एजीएम) में उपाध्यक्ष पद के लिए वाले चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी की गई है।इस वोटर लिस्ट में बिहार से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का नाम शामिल है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीसीआई ने जारी वोटर लिस्ट में यह स्पष्ट कर दिया है कि यह लिस्ट सारे आपत्तियों एंव विवादों के निपटारे के बाद जारी किया गया है।बिहार के मामले में कहा गया है कि बिहार क्रिकेट संघ के बर्खास्त सचिव संजय कुमार ने एक आपत्ति जाहिर की थी कि हाउस के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को हटा दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

साथ ही पटना उच्च न्यायालय में इन मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज है।बीसीसीआई द्वारा जारी बिहार के मामलों में Summary of findings में कहा गया कि राकेश कुमार तिवारी के ख़िलाफ़ पटना उच्च न्यायालय द्वारा अभी तक कोई ऑर्डर पास नही किया गया है।इसलिए नियम 6 के अनुसार बर्खास्त बीसीए सचिव संजय कुमार मंटू की आपत्ति रदद् की जाती है।।इस आशय की जानकारी बीसीए के प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन