इंटर जोनल मुकाबला में चंपारण,सेंट्रल,अंगिका और सीमांचल जोन का विजयी अभियान शुरू।

अंतर जोनल मुकाबला में चंपारण, सेंट्रल, अंगिका और सीमांचल जोन का विजयी अभियान।

रोमांचक मुकाबला में सेंट्रल जोन ने मगध जोन को 1 रन से मात दी।


खेलबिहार न्यूज़

पटना 18 दिसंबर: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में पूल(ए) और संसारपुर खेल मैदान खगड़िया में पूल (बी) का अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुकाबला खेला गया।बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल में बताया कि आगामी 10 जनवरी 2021 से आयोजित होने वाली बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मध्यनजर बिहार क्रिकेट संघ ने युद्ध स्तर पर अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रही है जिसमें सभी 8 जोन को दो पूल में बांटा गया है।


पूल (ए) में अंगिका, शाहाबाद, मिथिला और सीमांचल जोन शामिल है जिसके सभी मैच सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में खेला जा रहा है। जबकि पूल (बी) में चंपारण, तिरहुत, सेंट्रल और मगध जोन को रखा गया है। जिसके सभी मैच संसारपुर खेल मैदान खगड़िया में खेला जा रहा है।आज खेले गए पूल (ए) के मुकाबलों में अंगिका ने शाहाबाद को 7 रन से और सीमांचल ने मिथिला को 19 रनों से मात दी।जबकि पूल (बी) के खेले गए मुकाबलों में चंपारण में तिरहुत जोन को 72 रनों से और सेंट्रल जोन मगध को 1 रन से पराजित किया।


पूल (ए):- सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में आज खेले गए प्रथम उद्दघाटन मुकाबला अंगिका जोन और शाहाबाद जोन के बीच खेला गया।
जिसमें अंगिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में विकास यादव के 56 रन की अर्धशतकीय पारी, मोहम्मद के 30 रन, गौरव भैया के 26 रन, बासुकीनाथ मिश्रा के 16 रन, सूर्या के नाबाद 12 रन और नीरज शर्मा के नाबाद 8 रन की उपयोगी पारी के सहारे 5 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर खड़ा किया।
शाहाबाद जोन की ओर से कृष्णा ओझा ने 40 रन देकर सर्वाधिक 2 सफलता जबकि राहुल, प्रतीक कुमार और विकास कुमार पटेल को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहाबाद की टीम अंगिका जोन के गेंदबाज हिमांशु सिंह की घातक गेंदबाजी 14/04 की कहर से नहीं उबर सके और राजू कुमार के 33 रन, अंकित राज के 29 रन, वरूनराज के 21 रन, हर्ष राज पूरू के 25 रन जबकि विकास कुमार पटेल के नाबाद 17 रन और रितेश पांडे के नाबाद 4 रन की खेली गई पारी के संयुक्त प्रयास के बावजूद 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी और अंगिका की हाथों शाहाबाद जोन को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।
गेंदबाज हिमांशु सिंह को 14/04 के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


दूसरा मुकाबला सीमांचल और मिथिला के बीच खेला गया जिसमें सीमांचल ने मिथिला को 19 रनों से पराजित किया।उम्दा प्रदर्शन करने वाले श्रमण निग्रोध नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमांचल ने निर्धारित 20 ओवरों में श्रमण निग्रोध के नाबाद 57 रन, अंकित सिंह के 33 रन और अभिषेक बाबू के 17 रन की उपयोगी पारी के सहारे 4 विकेट खोकर 137 रन बनाए और जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य मिथिला को दिया।
मिथिला की ओर से आदर्श सिंह ने 21 रन देकर सर्वाधिक दो सफलताएं हासिल की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिथिला की टीम संजय यादव के 34 रन और विभूति भास्कर के नाबाद 39 रन की पारी के बावजूद 20 ओवरों में आठ विकेट पर 118 रन ही बना सकी और मिथिला को सीमांचल की हाथ हो 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।
सीमांचल की ओर से राज सिंह नवीन ने 18/03, नवनीत किसलय 26/02 और सैफ खान 26/01 सफलता हाथ लगी।

पूल (बी):- संसारपुर खेल मैदान खगड़िया में आज खेले गए प्रथम उद्दघाटन मुकाबला चंपारण जोन और तिरहुत जोन के बीच 15 – 15 ओवरों का खेला गया।
जिसमें चंपारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सकीबुल गनी के 57 रनों की अर्धशतकीय पारी व कप्तान सचिन कुमार सिंह के 19 रन, सूरज यादव के 18 रन और मोहम्मद अशफाक के नाबाद 10 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 4 विकेट खोकर 128 रन बनाए और जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य रखा।
तिरहुत की ओर से प्रशांत सिंह ने 16 रन देकर सर्वाधिक दो सफलता जबकि शब्बीर खान और मोहित कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी ‌
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिरहुत की टीम चंपारण के कप्तान सचिन कुमार सिंह की घातक गेंदबाजी 2.3 ओवरों में 07/04, रोहित कुमार 08/02, मुकेश कुमार 11/02 और सकीबुल गनी 12/01 के सामने तिरहुत जोन के बल्लेबाज मनीष कुमार गिरी 16 रन और सतीश कुमार 12 रन के अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका और पूरी टीम 14.3 ओवरों में 56 रन पर ही ढेर हो गई और तिरहुत को चंपारण की हाथ हो 72 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
उम्दा प्रदर्शन करने वाले सकीबुल गनी 57 रन और 1 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।दूसरा मुकाबला सेंट्रल जोन और मगध जोन के बीच 13 – 13 ओवरों का खेला गया।इस बेहद रोमांचक मुकाबला में सेंट्रल जोन ने मगध जोन को 01 रन से मात दी और उम्दा प्रदर्शन करने वाले विश्वजीत गोपाला को 32 रन की उपयोगी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।


इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने निर्धारित 13 ओवरों में विश्वजीत गोपाला के 32 रन , आशुतोष कुमार के 16 रन और कप्तान अभिनव के नाबाद 10 रन की उपयोगी पारी के सहारे 8 विकेट खोकर 82 रन बनाए और जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा।मगध की ओर से आशुतोष अमन 04/03, समर कादरी 19/03 और गौरव कुमार ने 18/02 किफायती गेंदबाजी करते हुए अपना काम पूरा किया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध जोन के बल्लेबाज हरशराज के 27 रन, शशीम राठौर के 12 रन और शोएब खान के नाबाद 18 रन के अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा न छू सका और सेंट्रल जोन के गेंदबाज रश्मिकांत रंजन 18/02 की अगुवाई में किफायती गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद इम्तियाज आलम ने 13/02, गौतम यादव ने 13/01 और अभिनव ने 23/01 सफलता हासिल कर निर्धारित 13 ओवरों में 7 विकेट पर 81 रन ही बनाने दिया और सेंट्रल जोन ने इस रोमांचक मुकाबले को 1 रन से जीत कर अपना विजयी अभियान शुरू किया।

Related posts

पटना जिला महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 मई को

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें