एकदिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में राँची को हरा पटना बनी चैंपियन।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 20 दिसंबर: रविवार को सद्भावना कप -2020 को सुखपुर (सुपौल) में एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच पटना और रांची के बीच खेला गया ।

टॉस जीतकर रांची ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 108 रन का स्कोर खड़ा की जिसमे सर्वाधिक रन सुधा ने 29 (27) बनाई जबकि पटना की ओर से कप्तान निवेदिता 2, बाबू रोजी 2, पूजा 2, स्वेता 1 विकेट प्राप्त की ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में पटना की शुरुआत खराब रही और विशालिक्षा ने एक छोर संभाले रखा और 46 रन बनाकर आउट हुई और उनका साथ पूजा ने दिया जिसने 23 बॉल में 15 रन बनाई ।
अंत में लड़खड़ाती हुई परी में स्वेता ने लगातार दो चौके लगाई और मैच को अपने पक्ष में की मैच के अंतिम ओवर में 2 विकेट से जीत ली ।


रांची की ओर से कप्तान दीपा 2, सुधा 2 रेखा ने 1 और निक्की चौहान ने 1 विकेट प्राप्त किए ।

मैन ऑफ द मैच विशालाक्षी रही ।
बेस्ट फिल्डर सोनी कुमारी
बेस्ट बॉलर दीपा कुमारी रही ।
अंपायर में रजनीश कुमार, मिस्टर जी, और कॉमेंटेटर आर. के. रोस्टी जी थे ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता