बीसीए जोनल टी-20 टूर्नामेंट: अंगिका जोन को 64 रनो से पराजित कर मगध जोन फाइनल में।

खेलबिहार न्यूज़

भागलपुर 21 दिसंबर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जोनल टी -20 टूर्नामेंट में आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अंगिका जोन और मगध जोन के बिच खेला गया जिसमे मगध ने अंगिका जोन को 64 रनो से पराजित कर फाइनल में पहुंची।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध जोन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर बनाया। बल्लेबाजी में बाबुल शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 89 रन बनाया ,शशिम राठौर 44 रन ,बनाये इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक रन नहीं बना सका। गेंदबाजी में अंगिका के ओर से संजीत कुमार को तीन तथा सूर्या और अभिषेक को एक -एक विकेट मिला।

जबाब में उत्तरी अंगिका की टीम 16.4 ओवर में 102 रन बनाकर सिमट गई और इस मुकाबले में 64 रनो से हार देखना पड़ा। बल्लेबाजी में गौरभ 42 रन ,बश्किनाथ मिश्रा 28 रन ,और शारुख 17 रन बनाया। गेंदबाजी में मगध के ओर से आशुतोष अमन और राजू पांडेय को तीन-तीन तथा गौरव को दो ,शशिम राठौर और निक्कू को एक -एक विकेट मिला।

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया