पटना जिला क्रिकेट संघ से क्लब निबंधन की तिथि बढ़ी, जनवरी से शुरू होगा लीग।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 23 दिसंबर: बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के कमिटी ऑफ मैनेजमेन्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो भी क्लब पिछले दो सत्र ( 2019-20 , 2020-21 ) में अपने क्लब का निबंधन नहीं कराये हैं उन्हें संघ से निबंधन के लिए अंतिम मौका दिया जा रहा है ।

इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने दी एवं बताया कि सिनियर डीवीजन के क्लब एक वर्ष का निबंधन शुल्क एवं जूनियर डीवीजन के क्लब दो वर्ष का निबंधन शुल्क जमा कर अपने – अपने क्लब के निबंधन को नियमित करा लें ।

निबंधन शुल्क एवं फार्म प्राप्त करने की तिथि 27 दिसंबर तय की गई है । निबंधन का कार्य संघ के अशोक राजपथ स्थित कार्यालय से 3 बजे से 5 बजे तक संपन्न होगा । क्लब के निबंधन एवं खिलाड़ियों के निबंधन फार्म को जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर , 2020 तय की गई है ।

पटना जिला लीग का शुभारंभ जनवरी के दूसरे सप्ताह से होगा । पहले पिछले सत्र के जूनियर डीवीजन का क्वाटर फाईनल से फाईनल तक का मैच कराया जायेगा ।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन