भारत के लिए स्वर्ण पदक दिलाने वाली खिलाड़ी श्रेसी सिंह का पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ आगमन।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 25 दिसंबर :राष्ट्रमंडल खेल 2018 स्वर्ण पदक विजेता एकमात्र बिहार की खिलाड़ी जिन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक अर्जित किया ऐसी महान हस्ती का आगमन आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ.

गिद्धौर जिले से विधानसभा चुनाव जीतने के पश्चात अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और माननीय विधायिका श्रेसी सिंह ने आज एथलेटिक कोच राम रतन सिंह,पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह तकनीकी अधिकारी भारतीय एथलेटिक्स संघ के नीरज कुमार , पटना जिला के खेल पदाधिकारी संजय कुमार और बिहार ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव कुमार विजय के साथ पाटलिपुत्र खेल परिसर का निरीक्षण किया।

विशेष रुप से उन्होंने एथलेटिक्स ट्रेक का निरीक्षण किया और विभिन्न इवेंट के बारे में जानकारी प्राप्त की एथलेटिक के प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए अपने गृह जिला के खिलाड़ियों के लिए किस प्रकार से खेल मैदान और और एथलेटिक्स उपकरण के बारे में लेबल वन कोच राम रतन सिंह से विचार विमर्श किया एवं आश्वासन दिया कि जिले और बिहार में एथलेटिक्स की भलाई के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहेंगी

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।