आशुतोष अमन के नेतृत्व में मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार टीम घोषित.

  1. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार टीम घोषित।
  2. आशुतोष अमन के नेतृत्व में मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार टीम घोषित।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 27 दिसंबर : 10 जनवरी 2021 से बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी – 20 ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट संघ ने बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले चयनित खिलाड़ियों की 20 सदस्यीय सूची जारी कर दी है।सैयद मुश्ताक अली टी – 20 ट्रॉफी के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को 29 दिसंबर को 11:30 बजे से बीसीए मुख्यालय ” शैलराज कॉन्प्लेक्स, प्रथम एवं द्वितीय तल, बुद्ध मार्ग पटना 800001 में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
बिहार की टीम नये साल में नई पारी की शुरुआत करने के लिए आशुतोष अमन के नेतृत्व में 1 जनवरी 2021 को चेन्नई के लिए रवाना होगी।
बिहार टीम की पहली भिड़ंत 11 जनवरी 2021 को अरुणाचल प्रदेश से होगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी टीमों को संबंधित मेजबान शहरों में 2 जनवरी 2021 से पहले इकट्ठा होने का आदेश दिए गए हैं।
क्योंकि बीसीसीआई अपने सभी टीमों को संबंधित राज्यों द्वारा कोविड-19 की जारी अधिसूचना को मानते हुए सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण प्रक्रिया पूरी करेगी।
2 जनवरी 2021 को सभी टीम को इकट्ठा होना अनिवार्य है और उसी दिन कोविड-19 का प्रथम परीक्षण से भी सभी खिलाड़ियों को गुजर ना होगा।
3 जनवरी को प्रथम कोविड-19 परीक्षण का रिपोर्ट दिया जाएगा उसके बाद 4 जनवरी को द्वितीय कोविड-19 परीक्षण भी किया जाएगा और 5 जनवरी को द्वितीय कोविड-19 परीक्षण का रिपोर्ट प्रस्तुत होगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


वहीं 6 जनवरी को तीसरा और अंतिम कोविड-19 का परीक्षण किया जाएगा जिसका रिपोर्ट 7 जनवरी को प्रस्तुत कर दिया जाएगा।उसके बाद 8 जनवरी से सभी टीम अपने-अपने अभ्यास में लग जाएंगे।जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार को प्लेट ग्रुप में रखा गया है जिसमें बिहार के साथ चंडीगढ़, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की टीमें शामिल है।प्लेट ग्रुप कि सभी मैच चेन्नई में खेले जाने हैंजहां 11 जनवरी 2021 को बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के बीच, दूसरा मुकाबला 13 जनवरी 2021 को बिहार और सिक्किम के बीच, तीसरा मुकाबला 15 जनवरी 2021 को बिहार और मेघालय के बीच, चौथा मुकाबला 17 जनवरी 2021 को बिहार और मणिपुर के बीच जबकि 19 जनवरी 2021 को बिहार और मिजोरम के बीच पांचवां और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है:-
आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल कुमार (उप कप्तान),शशीम राठौर, यशस्वी ऋषभ, मंगल महरुर, मोहम्मद रहमतुल्लाह, सचिन कुमार सिंह, सकीबुल गनी, आकाश राज, विभूति भास्कर, हर्ष राज, विकास रंजन (विकेटकीपर), विकास यादव (विकेटकीपर), राहुल कुमार, आमोद यादव, मोहित कुमार, अनुज राज, समर कादरी, अपूर्वा आनंद, सूरज कुमार कश्यप शामिल है।

रिपोर्टिंग स्टाफ इस प्रकार हैं:-
कोच :- सैयद तारिक रहमान
सहायक कोच:- प्रमोद कुमार
फिजियो:- कुमार अभिषेक
ट्रेनर :- गोपाल कुमार
V.A. – cum-Liaison :- अजीत कुमार चंदन
मैनेजर:- आनंद कुमार मिश्रा
शामिल है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।