मुजफ्फरपुर जिला अंडर-14 लीग में आदित्य के नाबाद शतक से क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 टीम विजय।

खेलबिहार न्यूज़

मुज़फ़्फ़रपुर 27 दिसंबर: मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 टीम ने बबलू इलेवन क्रिकेट अकैडमी जूनियर को 189 रनों के भारी अंतर से हराया। आज खेले गए मैच में क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 239 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसमें ओपनर बल्लेबाज आदित सिन्हा ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली वही बिलाल ने 63 रन तारिक अनवर 19 रन एवं शेखर राज ने नाबाद 7 रन बनाए। आदित्य सिन्हा ने अपने नाबाद 103 रनों की पारी में 10 चौके लगाए। वही बिलाल है 63 रनों की पारी में आठ चौके लगाए।
बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से गेंदबाजी में अंकित ने 7 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए वहीं रोहित ने 3 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


जवाब में खेलने उतरी बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी जूनियर की पूरी टीम 51 रनों पर ही सिमट गई उसके बल्लेबाजों में रजनीश ने 15 रन सत्यम गुप्ता ने 9 रन ही बना पाए गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 के तरफ से उत्कर्ष ने 5 विकेट प्राप्त किए वही तारिक ने 6 ओवर में 3 मेडेन देकर तीन विकेट प्राप्त किए ।
आदित्य ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 2 विकेट प्राप्त किए। इससे पहले मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस जिला क्रिकेट लीग का विधिवत उद्घाटन डॉ एके दास ग्रैंड व्यू स्कूल के संस्थापकसुधांशु कुमार मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारीअध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने संबोधित भाषण में कहा कि कुछ साल पहले काटी हाई स्कूल के मैदान में छोटे-छोटे बच्चों के लिए अंडर फोर्टीन क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का वादा किया था आज वह वादा उन नवोदित बच्चे के सामने पूरा हुआ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


उद्घाटन समारोह की इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार उर्फ बबलू कोषाध्यक्ष नीरज कुमार पूर्व क्रिकेटर संजीव सिंह ,अभिजीत तिवारी ,अभय शाही, दिनेश कुमार , दिनेश कुमार जयप्रकाश सुमित विमल दिलीप सिंह संजय वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।इस लीग के संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि कल लीग का दूसरा मैच बिहार स्टेट टी20 क्रिकेट एकेडमी किड्स बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।