लखीमपुर चैंपियन क्रिकेट लीग में लखीमपुर ग्रीन को पराजित कर लखीमपुर ब्लू बनी चैंपियन।

लखीमपुर(यूपी) 30 दिसंबर: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियन क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया । एसोसिएशन के सचिव अभिषेक शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को फाइनल मैच लालपुर स्टेडियम में खेला गया ।

लखीमपुर ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । अमित कुमार सविता के नाबाद 50 और शिखर सिंह एवं अजय शर्मा के 28-28 रनों की बदौलत टीम ने 186 रन बनाए । जबकि लखीमपुर ब्लू के बेअंत सिंह , यशस्वी एवंअजय शर्मा ने दो – दो विकेट लिए ।

निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीमपुर ब्ल्यू टीम ने बेअंत सिंह के 34 , नवीन शर्मा के 29 , अंकित के 28 और यशस्वी के 15 रन की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया । मैच में 15 रन और दो विकेट लेने वाले यशस्वी कश्यप मैन ऑफ द मैच रहे । जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नवीन शर्मा और बल्लेबाज का खिताब सूरज शर्मा को मिला ।

मुख्य अतिथि मोहन बाजपेई एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया । इस मौके पर रामजी कश्यप , राकेश गुप्ता , शिवम सिंह , नीरज शुक्ला , इरफान मलिक मौजूद रहे ।

Related posts

रणजी ट्रॉफी: यूपी बनाम बिहार के मैच में मौसम का कहर जारी,ड्रॉ होने की संभावना

कैगिसो रबाडा व क्विटन डी कॉक और एडेन मार्कराम ने लखनऊ में खेले क्रिकेट

BCCI के अम्पायर कमेटी के चेयरमैन एवं भूतपूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया