बीसीए के बर्खास्त अध्यक्ष पहले पुराने भेंडरों का भुगतान करें, फिर करें नए कि तलाश:-प्रेम रंजन पटेल

खेलबिहार न्यूज़

पटना 30 दिसंबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संचालन समिति के चेयरमैन प्रेम रंजन पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की बीसीए के बर्खास्त अध्यक्ष नए भेंडरों की तलाश में जुटे हुए हैं, ताकि उनके पैसे को फंसाया जाय।

श्री पटेल ने कहा की विगत वर्ष में बीसीए के जुड़े हुए भेंडर का भुगतान अब तक नहीं हुआ, खिलाड़ियों के डी ए का भुगतान नहीं हुआ। आज बीसीए के उपर हिंदुस्तान ट्रैवल के टिकट का, होटल पनाश, होटल अलकाजार ईन और होटल पाटलिपुत्रा कांटिनेटल का करोड़ों रूपया सहित खिलाड़ियों के डी ए का पचास से साठ लाख रूपया बकाया है।

इनके असंवैधानिक कार्यों के चलते आज बीसीए का खाता पर रोक लग गई है, देश के सभी राज्यों को बीसीसीआई से फंड दिया, मगर इनके कृत्यों के कारण बिहार को एक भी रुपया बीसीसीआई से नहीं दिया गया।

इतना के वावजूद राकेश कुमार तिवारी आपने आदत से बाज नहीं आ रहें हैं। ये अब नए भेंडरों की तलाश में हैं, जिन्हे गुमराह कर उनसे टिकट कटाने सहित अन्य कार्य कराया जा सके, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इनलोगों का भुगतान कौन करेगा?

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया