राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 15 जनवरी से,ट्रॉफी का हुआ अनावरण।

पटना 01 जनवरी: राजधानी पटना स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एकेडमी के द्वार आगामी 15 जनवरी से राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार को किया गया। टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है। इसकी जानकारी नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट के निर्देशक अमन सचदेवा ने दी।

उन्होंने आगे बताया की टूर्नामेंट के सभी मैच टर्फ विकेट पर 50-50ओवर का खेला जायेगा।यह टूर्नामेंट नॉक आउट में खेला जाएगा।विजेता टीम को 11 हजार नकद पुरस्कार के साथ-साथ विजेता ट्रॉफी दी जायेगी। वही उपविजेता टीम को केवल ट्रॉफी दी जायेगी। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को इंग्लिश बिलो वैट दिया जायेगा। बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर के अलावा प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस प्रतियोगिता में टीम को भाग लेने के लिए एंट्री फीस 5500 रुपए रखी गई है । लंच की भी व्यवस्था आयोजकों की ओर से की जायेगी। भाग लेने के लिए टीमें मोबाइल नंबर 8789066157 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग जक्कनपुर क्रिकेट क्लब एवं एन एम सी सी विजयी

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर