सीएबी चैलेंजर अंडर-14 क्रिकेट में सीएबी ड्रेगन और सीएबी लॉयंस की टीम विजयी।

पटना 01 जनवरी: वीटेक सीएबी चैलेंजर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ड्रेगन ने अपनी ही बीसीए राइडर टीम को 76 रन से और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार लॉयन ने सुपर किंग्स को दस विकेट से पराजित किया।।

मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित सीएबी ग्राउंड पर आयोजित इस टूर्नामेंट में आज के मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ड्रैगन ने 20 ओवर में दो विकेट पर 186 रन बनाये। साहिल ने 13 चौका व 1 छक्का के सहारे शानदार 79 रन बनाये। जवाब में सीएबी राइडर की पूरी टीम 110 रन पर आउट हो गई। इस तरह से यह मैच सीएबी ड्रैगन ने 76 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के साहिल को बीटेक के एमडी रॉनित नारायण ने दिया।

आज के दूसरे मैच में सुपर किंग पहले बैटिंग करते हुए 14.4 ओवर में 56 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। जवाब में सीएबी लॉयन ने 3.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 59 रन बना कर यह मैच 10विकेट से जीत लिया। विजेता टीम के आयुष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

आज के खेले गए मैच की संक्षिप्त स्कोर

सीएबी ड्रैगन : 20 ओवर में 2 विकेट पर 186 रन, साहिल 79 रन, हर्ष 28 रन, आदित्य मिश्रा 24 रन, आयुष 20 रन, अतिरिक्त 28 रन, विष्णु 1/30, अभिनव 1/23

सीएबी राइडर : 18 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट अभिजीत 32 रन,प्रांजल 15 रन, अभिनव 16 रन, अतिरिक्त 22 रन, अमन 4/22, वैभव 3/18, वात्सल्य 2/10

दूसरा मैच

सुपर किंग्स 14.4 ओवर में 56 रन पर ऑल आउट अजय 18 रन, पीयूष 12 रन, अतिरिक्त 13 रन, आयुष 3/3, विवेक 2/10, आदित्य 1/14, आदित्य 1/8, दिलखुश 1/7, रन आउट-2

सीएबी लॉयन-3.4 ओवर में 59 रन बिना विकेट गंवाए प्रत्युष 16 रन, चंदन 9 रन, अतिरिक्त 34

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,