नुना दा ट्रॉफी का रंगारंग आगाज़ ,उद्धघाटन मुकाबले में ऋषी इलेवन विजयी।

गोड्डा 5 जनवरी: जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वाधान में संघ के पूर्व सदस्य सह क्रिकेटर उज्ज्वल घोष उर्फ नुना दा के याद में 3 टीमों के बीच नुना दा ट्रॉफी का आयोजन कराया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में A डिवीज़न की चैंपियन स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब के अलावा जिला लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन ऋषी इलेवन एवं आजाद इलेवन को रखा गया है।

टूर्नामेंट का उद्घाटन स्वर्गीय उज्ज्वल घोष की बहन वरिष्ट अधिवक्ता वर्षा घोष एवं नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीनियर जिला क्रिकेट टीम के कैम्प में रखा जायेगा।

उद्घाटन मैच स्वामी विवेकानंद बनाम ऋषि इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल मैच 10 जनवरी को खेला जायेगा तथा इसी दिन सीनियर टीम के कैम्प हेतु खिलाड़ियों की घोषणा की जायेगी।

इस मौके पर उपस्थित सदस्य में अमित बोस,संजीव कुमार,मोहम्मद किरमान,सनोज कुमार,मुकेश मंडल,अजीत कुमार,दिव्यप्रकाश,विजय कुमार ,आकाश थे।

उद्धघाटन मुकाबला :-

उद्धघाटन मुक़ाबके में ऋषि इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में स्वामी विवेकानंद को 8 रन से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषी इलेवन की टीम 35 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाया जिसमे ऋषिकांत- 41 रन,गुफरान- 36 मनिंद्र- 3 विकेट । जबाब में उतरी स्वामी विवेकानंद की टीम 9 विकेट खोकर निर्धारित 35 ओवर में 169 रन ही बना सकी। जिसमे राहुल ने 63 रन की पारी खेला।।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी