क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से पंजीकृत सभी इकाइयों,क्लब,खिलाड़ियों पर लगाया जा सकता है प्रतिबंध,देखे क्यों?

लखनऊ 6 जनवरी : क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव ख़लीक़ एम खान ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सभी पंजीकृत इकाइयों ,खिलाड़ियों, और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अधिकारियों को सूचित किया है की किसी भी अनधिकृत(क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ बिना पंजीकृत) टूर्नामेंटों में भाग लेना सख्त वर्जित है।

श्री ख़लीक़ खान ने आगे बताया की क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ऐसे अधिकारियों, खिलाड़ियों, क्लबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा जो किसी भी अनधिकृत टूर्नामेंट में भाग लेते है । इस संबंध में सुचना मिलने के बाद उसकी जाँच करेगा और संबद्ध इकाइयाँ जो किसी भी टूर्नामेंट या मैच में भाग लेती हुई पाई जाती हैं उसपर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ और यूपीसीए द्वारा कार्रवाई की जाएगी साथ ही उसे निलंबन तक किया जा सकता है और उसकी पंजीकरण रद्द हो सकता है।

 

Related posts

स्व० रविन्द्र नाथ मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब जीता

राजू चौधरी मेमो० डिस्ट्रिक जूनियर क्रिकेट में अशहद हुसैन व शिवम यादव का शतक

जिला क्रिकेट संघ लखीमपुर -खेरी की बैठक संपन्न, अजीज सिद्दीकी बने कार्यवाहक अध्यक्ष