राजेंद्र प्रसाद सिंह महिला प्रीमियर लीग के लिए तीन टीम घोषित,देखें नाम

पटना 10 जनवरी: बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में जनवरी,2021 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली छह टीमों से तीन टीमों की घोषणा लीग के संरक्षक राजीव कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि चयनकर्ताओं ने 78 प्लेयरों की लिस्ट सेलेक्शन ट्रायल के बाद सौंपी थी। इन 78 प्लेयरों व फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों से टीमें बनाई गई है।


उन्होंने बताया कि टीमों के गठन के बाद सभी टीम ऑनरों को एक साथ बिठा कर टीम का लिस्ट सौंपा गया जिससे सभी फ्रेंचाइंची टीमों के ऑनर संतुष्ट हैं और उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। इस लीग में पटना पैंथर्स, मुजफ्फरपुर मूवर्स, भागलपुर बांबर्स, गया ग्लैडिटर्स, लखीसराय लायंस और पूर्णिया विजार्ड के नामों से मैदान में उतरेंगी।

टीम इस प्रकार है-
पटना पैंथर्स : रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण, कप्तान), इशिका किंजल (पटना, उपकप्तान), तेजस्वी (पटना), प्रीति प्रिया (पटना), विशालक्षी (खगड़िया), शिखा सिंह (पटना), ब्यूटी (पूर्वी चंपारण), दीपांजलि (पटना), प्रीति कुमारी (गोपालगंज, विकेटकीपर), सिमरन कुमारी (औरंगाबाद),कुमारी नेहा सिंह (सीतामढ़ी), अंजलि (भोजपुर), कृति कुमारी (गया), अनामिका (भोजपुर), प्रियंका शर्मा (जहानाबाद), सुरुचि (भोजपुर)।ऑनर : सीतेश रमण, को ऑनर : अजीत कुमार, कोच-रेहेन दास गुप्ता, मेंटर-आशुतोष कुमार, मैनेजर-पूजा सिंह।
लखीसराय लायंस : रानी कुमारी (पटना, कप्तान), स्वर्णिमा चक्रवर्ती (पटना, उपकप्तान), दिव्या भारती (मधुबनी), श्वेता कुमारी (गोपालगंज, विकेटकीपर), आकांक्षा रानी (पटना), सुधा (पटना), कशीश रानी (पटना), श्रेया सिंह (मुजफ्फरपुर),कृति कुमारी (बेगूसराय), शिवानी (मुजफ्फरपुर), प्रियंका कुमारी (गोपालगंज), तान्या रैना (गया), मुस्कान कुमारी (शेखपुरा), पूजा कुमारी (पटना), आरती रानी (गया), नेहा चौधरी (समस्तीपुर)।ऑनर : शाह मोहम्मद यासीन, को ऑनर-राजीव मेहता, कोच-राजू वाल्श, मेंटर-अली राशिद, मैनेजर-ईशा यादव।

गया ग्लैडिटर्स : कोमल कुमारी (पटना, कप्तान), दीपा (बांका, उपकप्तान), याशिता सिंह (पटना), डॉली (पटना), सना अली (भागलपुर), साक्षी जायसवाल (सीवान), शालू राठौर (गोपालगंज), श्वेता कुमारी (कटिहार), एंड्री रानी (पटना), वैदही यादव (सीवान), पूजा कुमारी (पटना), शिखा भारती (पटना), गार्गी सिंह (पटना), ज्योति तिवारी (पूर्वी चंपारण), मुस्कान (सीतामढ़ी), गीतांजलि (पटना)। ऑनर : राजीव रंजन कुमार, को ऑनर : रश्मि श्रीवास्तव, कोच-सन्नी सिंह, मेंटर-राज सिन्हा, मैनेजर-रूचि श्रीवास्तव। बाकी तीन टीमों की घोषणा मंगलवार को की जायेगी।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।