अररिया जिला लीग में मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब ने फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 91 रनो से हराया

अररिया 13 जनवरी : 30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज 11 वां मैच मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब फारबिसगंज तथा फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया

निर्धारित 30-30ओवर के मैच में टॉस एमएससीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया कप्तान का यह निर्णय उनके बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिया और 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाएं अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल कुमार ने 45 सात्विक ने 42 भानु सागर ने 33 रन बनाए फारबिसगंज एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजकिशन गौरव देव संजू यादव ने दो-दो विकेट लिए.

जवाबी पारी खेलने उतरी फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजी शुरू से ही दबाव में नजर आने लगी और पूरी टीम 25 ओवर में 139 ही बना सकी उनके बल्लेबाज यशवर्धन दास ने जुझारू पारी खेली परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके उन्होंने 51 रन गौरव देव 33 शुभम भारती ने 16 रन बनाए।  एमएससी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियंक झा ने 3 विकेट राहुल कुमार ने दो सुमित कुमार ने दो विकेट लिए।

आज के मैच के निर्णायक तनवीर आलम और उज्जवल कुमार थे स्कोरिंग में अरशद मौजूद थे इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल सत्येंद्र नाथ शरण रविशंकर दास चांद आजमी वकार आलम अनामी शंकर शादाब समीम जयप्रकाश जयसवाल ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।