राजेंद्र प्रसाद सिंह महिला प्रीमियर लीग : मेडिकल कमेटी गठित, नादिरा सुल्ताना होंगी चेयरमैन।

पटना 15 जनवरी:  बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में जनवरी,2021 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए मेडिकल व ट्रांसपोर्ट कमेटी का गठन का किया गया है जिसके चेयरमैन डॉ नादिरा सुल्ताना होंगी। इस कमेटी में डॉ कुंदन कुमार, डॉ हेमेंदु इस कमेटी के सदस्य होंगे। यह जानकारी लीग के संरक्षक राजीव कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कमेटी का भी गठन किया गया है जिसके चेयरमैन अमित रंजन होंगे जबकि पारितोष परिमल और मुकेश कुमार सदस्य के रूप में होंगे। आयोजन सचिव रुपक कुमार और संयोजक शाह फहद यासीन ने संयुक्त रूप से बताया कि वीमेंस प्रीमियर लीग की तैयारी जोरों पर की जा रही है। इन दोनों ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, खाने से लेकर खेलने तक किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा और इस काम को अंतिम रूप देने के लिए पूरी कमेटी लगी हुई है।

Related posts

सीनियर फेडरेशन कुश्ती में बेगूसराय जिला के जूही कुमारी को कांस्य पदक

वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरेंज की टीम जीती

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में पू. चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया।