15वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी में भदोही को हराकर मुजफ्फरपुर बना चैंपियन।

बक्सर 17 जनवरी : आज ऐतिहासिक किला मैदान एक कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हुआ और 15वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के शानदार फाइनल मैच का रंगारंग शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह (बबन सिंह) एवं डॉ दिलशाद आलम ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बल्ले से गेंद को हिट करके किया। तत् पश्चात राष्ट्रगान हुआ।इसके बाद स्वर्गीय फैज अहमद को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर बनाया। है जिसमें हिमांशु ने 31, निशांत ने 28, अशफान एवं सरफराज ने 26, 26 रन, तुषार ने 23 ,अतुल प्रियंका ने 18 मुख्य स्कोरर रहे। भदोही की तरफ से मोहम्मद उमर एवं अश्विनी ने दो-दो जबकि इमरान, अतीक एवं भानू ने एक-एक विकेट प्राप्त किया‌

इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। जिसमें शैलेश राय ने सर्वाधिक 35 रन, रविचंद्र ने 18 ,दीपांकर ने 17 रन, अतुल ने 15 तथा अश्विनी सिंह ने 14 रन बनाए मुजफ्फरपुर की टीम की तरफ से मयंक ने तीन,राजेश एवं सरफराज ने दो-दो जबकि तुषार, आशीष तथा रंजन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार मुजफ्फरपुर ने फाइनल मैच 40 रन से जीत लिया। जिसमें विजेता ट्रॉफी के साथ 51,000/ नगद पुरस्कार भी जीत लिया। भदोही की टीम को 25,000/ का नगद पुरस्कार के साथ उप विजेता ट्रॉफी भी दी गयी।

मैच की समाप्ति के बाद स्थानीय सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने विजेता तथा राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने उप विजेता ट्रॉफी प्रदान किया।इसके अलावे भदोही के खिलाड़ी संदीप भारती को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी,जबकि मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी सरफराज अशरफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ तनवीर फरीदी, डॉ सुजीत कुमार, लता श्रीवास्तव, सेठ छन्नूलाल, संजय सिंह, राजनेता कमलेश सिंह ,डॉक्टर श्रवण तिवारी, मनोज त्रिगुण ,इस्तकार अहमद, दिवाकर पाठक, रामानंद मिश्रा, मनोज पांडे,नरेंद्र नाथ ओझा,रविंद्र सिन्हा, विजय भारती, बक्सर जिला क्रिकेट संघ के सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय, संयुक्त सचिव फसीह आलम, उपाध्यक्ष विभव कुमार सिंह इत्यादि थे।साथ ही बक्सर क्रिकेट क्लब का स्वर्ण जयंती वर्ष भी मनाया गया।

Related posts

सीनियर फेडरेशन कुश्ती में बेगूसराय जिला के जूही कुमारी को कांस्य पदक

वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरेंज की टीम जीती

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में पू. चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया।