52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग में धनलक्ष्मी लायंस और जेपी थंडर बोल्ट विजयी

पटना 18 जनवरी:  टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गये मुकाबले में जेपी थंडर बोल्ट ने शिवालिक फाइटर्स को 44 रन से एवं धनलक्ष्मी लायंस ने आरआर चेंजर्स को तीन विकेट से पराजित कर पूरे तीन अंक प्राप्त किये।

अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के मैदान पर पहला मैच पूल सी का खेला गया। जेपी थंडर बोल्ट ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाये। आदित्य ने चार चौका व तीन छक्का के सहारे 45 रन बनाया। विपक्षी टीम के गेंदबाज रौशन ने 16 रन देकर पांच विकेट झटके। जवाब में उतरी शिवालिक फाइटर्स की टीम 12.4 ओवर में 110 रनों पर सिमट गयी। थंडर बोल्ट की ओर से वात्सल्य ने मात्र छह रन देकर चार विकेट चटकाये। पार्थ व हर्ष ने दो-दो विकेट 18 व 30 रन खर्च कर लिए। विजेता टीम के वात्सल्य को मैन आफ द मैच का पुरस्कार वी. कम्प्यूटर की रेखा कुमारी ने दिया।

दूसरे मैच में आरआर चेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 110 रन बनाया। भाग्य रंजन ने 39 रन बनाये। इसके जवाब में धनलक्ष्मी लायंस के बल्लेबाजों ने 12.4 ओवर में आवश्यक रन सात विकेट गंवाकर 12.4 ओवर में हासिल कर लिया। विजेता टीम के आलराउंडर स्वराज को मैन आफ द मैच का पुरस्कार लीग मेंटर संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर-
जेपी थंडर बोल्ट : 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन, आदित्य 45, पार्थ 23, गौरव 17, अतिरिक्त 28, रौशन 5/16, रोहित पांडेय 1/21, कार्तिक 1/26
शिवालिक फाइटर्स : 12.4 ओवर में 110 रन पर आलआउट, रोहित पांडेय 37, रोहित 13, अतिरिक्त 30, वात्सल्य 4/6, पार्थ 2/18, हर्ष 2/30, अंकित 1/30

आरआर चेंजर्स : 20 ओवर में छह विकेट पर 110 रन, भाग्य रंजन 39, अनुराग 25, नंद किशोर 12, अतिरिक्त 15, स्वराज 3/23, राजा 1/17, रनआउट-2
धनलक्ष्मी लायंस : 12.4 ओवर में सात विकेट पर 111 रन, नितिन 32, राज सिंह 16, स्वराज 15, अतिरिक्त 37, अनुराग 3/11, सौरभ 2/19, सोनू 1/20

Related posts

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब