लगातार पांचवी जीत के साथ क़्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर बीसीए सीओएम ने दी बिहार टीम को बधाई।

पटना 19 जनवरी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने आज चेन्नई में बिहार टीम द्वारा मिजोरम को 6 विकेट से हरा कर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार पांचवी जीत दर्ज कर क़्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने पर बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों खेल प्रशंसकों एवं बिहार वाशियो को बधाई दी है।

श्री तिवारी ने कहा कि बिहार की टीम पर हम सभी को गर्व है पूर्ण विश्वाश है कि इसी तरह का प्रदर्शन कायम कर बिहार की टीम अगले चरण में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ,संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविन्द कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह , जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह , खिलाडी प्रतिनिधि(पुरुष /महिला ) अमीकर दयाल और कविता राय, बीसीए के मुख्य सलहाकार सह अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार गोपाल बोहरा,बीसीए क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा ,टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन संजय सिंह ,बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन सोना सिंह ,बीसीएल के कन्वेनर ओम प्रकश तिवारी ,बीसीए के प्रवक्ता एवं अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र,बित्त कमिटी के चेयरमैन रवि किरण तथा सीईओ मनीष राज ने भी सैयद मुश्ताक़ अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार टीम की पांचवी जीत पर बधाई एवं कोटि सह शुभकामनये दी है।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।