किशनगंज जिला बी-डिवीजन लीग:लोहा गारा सीसी तथा एस.वाय.सीसी जूनियर विजयी।

किशनगंज 20 जनवरी: जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लिग मे आज जूनियर डिवीजन का दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला लोहा गारा यूनियन इंडियन क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स इलेवन जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच वही दूसरा मुकाबला एस वाई सी सी जूनियर बनाम रेमंड क्रिकेट क्लब के बीच।

पहले मुकाबले में फ्रेंडस 11 जूनियर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहा गारा क्रिकेट क्लब ने 13 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए जिसमें सरफराज आलम ने 19 रन एवं अबू असीम ने 09 ने रन बनाए वही फ्रेंड्स 11 जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोवर ने 3 विकेट एवं मिथुन ने 2 विकेट हासिल किए ।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंडस 11 जूनियर ने 13.4 गेंदों पर सभी विकेट खोकर 63 रन बनाए और 2 रनों से मैच हार गई जिसमें नकुल ने 24 रन एवं योगेश ने 5 रनों का योगदान दिया वहीं लोहा गारा की ओर से गेंदबाजी करते हुए वसीम ने चार विकेट एवं सरफराज ने दो विकेट हासिल किए घातक गेंदबाजी करने वाले लोहागारा के वसीम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे राणा नावेद एवं लाल मोहम्मद गोहर स्कोरर प्रिंस।

वही दूसरा मुकाबला 17-17 ओवर का एस वाय सी सी जूनियर बनाम रेमंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें एस वाय सी सी जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन बनाए जिसमें राहुल कुमार ने 38 रन एवं कैप अनवर ने 34* रन बनाए। रेमंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए तारीक ने 2 विकेट एवं सरफराज ने 2 विकेट हासिल किए।

114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेमंड क्रिकेट क्लब ने 16.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन बनाए एवं 21 रनों से मैच हार गई जिसमें अनस ने 26 रन एवं आदिल ने 12 रनों का योगदान दिया वहीं एसवाईसी सी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए साकिब ने 5 विकेट एवं राहुल कुमार ने 2 विकेट हासिल किए 5 विकेट लेने वाले एस वाई सी सी जुनयर के साकिब को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अम्पायर थे राणा नावेद एवं लाल मोहम्मद गोहर स्कोरर प्रिंस संयोजक वीर रंजन

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।