उत्तराखंड शहीद हंसा धनै महिला चैलेंजर कप का आगाज़ कल से,कार्यक्रम घोषित देखें।

[ad_1]

देहरादून 22 जनवरी: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा लगातार क्रिकेट के क्षेत्र में बढ़ावा और खिलाड़ियो को बेहतर सुविधा के लिए कार्यशील देखा गया है। कोरोना के बीच महिला खिलाड़ियो की कैम्प हो या सीनियर पुरुष एवं जोनल स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट हो बखुबी सफल बनाया है।।

एक बार फिर महिला खिलाड़ियो के लिए कल(शनिवार 23 जनवरी ) से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा शहीद श्रीमती हंसा धनै वूमेन चैलेंजर कप का आयोजन करने जा रही है।। इसकी जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने दी है।।

उन्होंने कहा है कि” क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए संकल्पित है । इसी क्रम में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड शहीद श्रीमती हंसा धनै वूमेन चैलेंजर कप का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड वूमेन अंडर -19 अंडर 23 और सीनियर खिलाड़ियों और दो बाहरी खिलाड़ियों को मिलाकर पांच टीमें बनाई गई हैं जिनके मध्य दिनांक 23 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य मैचेज खेले जाएंगे ।।

महिला चैलेंजर कप का उद्धघाटन पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार- IPS ( Chief Guest ) और श्री जीतेंद्र सोनकर- IRS Guest of Honor ) के द्वारा किया जाएगा ।

टूर्नामेंट में खेलने वाले टीम सीएयू द्वारा बनाई गई है।टीम के नाम:- सीएयू रेड, ब्लू ,येलो, पर्पल, ग्रीन।।

5 टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से है:-

मैच के कार्यक्रम इस प्रकार से है:-

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी