52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग में ख़िताबी जंग कल शोभित बाम्बर्स और आरआईटी चैम्पियंस के बीच

पटना 23 जनवरी:  टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला कल (रविवार) को शोभित बाम्बर्स और आरआईटी चैम्पियंस के बीच नौ बजे से खेला जायेगा।

अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा में आयोजित इस लीग में आज दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गये। शोभित बाम्बर्स ने टाइटन नागार्जुन को 43 रन से जबकि दूसरे मैच में आरआईटी चैम्पियंस ने आदित्य दबंग को 45 रन से हराया।
शोभित बाम्बर्स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाया। फजल रहमान ने सर्वाधिक 56 रन में तीन चौका और पांच छक्का लगाया। मंजीत ने 35 रन में पांच चौके लगाया। इसके जवाब में टाइटन नागार्जुन की पूरी टीम 13.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गयी। पारस ने 31 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। यह मैच शोभित बाम्बर्स ने 43 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फजल को मैन आफ द मैच का पुरस्कार विकास कुमार और भाजपा नेता साहिल कुमार ने दिया।

दूसरे सेमीफाइनल में आरआईटी चैम्पियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाया। विकास कृष्णा ने छह चौका व पांच छक्का के सहारे 62 रन बनाया। जवाब में आदित्य दबंग सात विकेट पर 120 रन ही बना सकी। विजेता टीम के विकास कृष्णा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार स्कोरर राजा कुमार ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर-
शोभित बाम्बर्स 157/4 (20 ओवर) फजल रहमान 56, मंजीत 35, अमन 26, अतिरिक्त 16, आदित्य 1/30, अपूर्वा 1/28, मोहित 1/21
टाइटन नागार्जुन 113 (13.5 ओवर) पारस 31, आदित्य 17, करण 12, अतिरिक्त 31, रजनीश 3/18, अविनाश 2/16, अभय 2/33, फजल 1/26
आरआईटी चैम्पियंस 165/7 (20 ओवर) विकास कृष्णा 62, आदित्य कुमार 17, रौशन 16, दीपक 15 अतिरिक्त 34, राजवीर 2/22, यश प्रताप 2/18, राज कुमार 1/25, प्रखर 1/30
आदित्य दबंग 120/7 (20 ओवर) प्रखर 35, यश प्रताप 29, राज 15, राज 15 अतिरिक्त 9, मोहित 2/19, आयुष 2/17, दीपक प्रकाश 1/31, हर्ष राज 1/18, आदित्या 1/16

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक