फ्रेंड्सशिप क्रिकेट मैच में जज इलेवन ने अधिवक्ता इलेवन को 6 विकेट से हराया

किशनगंज 26 जनवरी: जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर एक फैंसी क्रिकेट मैच जज 11 किशनगंज बनाम अधिवक्ता 11 किशनगंज का आयोजन किया गया।  इस फैंसी मैच के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन जज श्री मनोज कुमार जी के हाथों शुभारंभ किया गया।

अधिवक्ता इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए जिसमें शशि भूषण दुबे ने 18 रन एवं शुभम ने 13 रन बनाए वहीं जज इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजीत कुमार सिंह ने तीन विकेट एवं हिमांशु कुमार ने दो विकेट हासिल किए।

69 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जज इलेवन ने आसानी से 7.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें विक्रम ने धुआंधार 38 रन एवं अजीत कुमार सिंह ने 9 रनों का योगदान दिया वहीं अधिवक्ता इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रमोद सिन्हा ने दो विकेट एवं राकेश ने 1 विकेट हासिल किए 3 विकेट 9 रन बनाने वाले जज 11 के अजीत कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

विजेता टीम को मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जी के हाथों विनर ट्रॉफी दिया गया एवं उपविजेता टीम को रनर ट्रॉफी दिया गया इस उपलक्ष पर जिला एवं सेशन जज श्री मनोज कुमार जी ने कहां कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है खेल से हमें मानसिक एवं शारीरिक लाभ तो मिलता ही है इससे हमें अनुशासित होने में भी मदद मिलती है। इस मौके पर एडीजे फर्स्ट अजीत कुमार सिंह सीजीएम श्री रजनीश रंजन एसीजेएम फास्ट जितेंद्र कुमार सिविल जज श्री रोहित कुमार गौरव वरिष्ठ अधिवक्ता सिसिर दास अजित दास जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार जैन शमीम अहमद लाडले जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम गुड्डू उपाध्यक्ष तारीक इकबाल
अधिवक्ता जय किशन प्रमोद दास जितेंद्र शर्मा सागर एजाज भाई एवं केडीसीए के सदस्य रहमते आलम जुम्मा रजी आलम प्रिंस आदि मौजूद रहे इस मैच के अंपायर थे गणेश एवं आसिफ आलम स्कोरर प्रिंस संयोजक वीर रंजन

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया