अररिया जिला लीग: राजा बाबू शतक से चुके,एमएससीसी फारबिसगंज ने यूनाइटेड सीसी को हराया

अररिया 28 जनवरी: 30वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज 20 वां मैच यूनाइटेड क्रिकेट क्लब फारबिसगंज और मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब फारबिसगंज के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया।

निर्धारित 30-30 ओवर के मैच में टॉस एमएससीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया एमएससीसी की टीम ने 30ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 266 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया एमएससीसी के कप्तान राजा बाबू ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 96 रन बनाए वही सात्विक ने 59 भानु सागर ने 33 रन का योगदान अपनी टीम को दिया यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शेखर ने दो निहाल व दीपक ने एक-एक विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 30वें ओवर में ऑल आउट होकर 200 रन ही बना सकी जिसमें पृथ्वी ने शानदार 76 रन बनाए दीपक ने 36 व निहाल ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम को दिए मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीतीश व नंदन ने तीन-तीन विकेट प्रियंक को एक विकेट लिए।

आज के मैच के निर्णायक शादाब समीम व बदरूजमा थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया मैच शुरू होने से पूर्व अररिया के तीन हस्तियों हंसराज प्रसाद-पुर्व अध्यक्ष नगर पालिका,अररिया सह अधिवक्ता सह पुर्व उपाध्यह अररिया टाऊन क्लब,दो पुर्व जज सह अधिवक्ता बिजय कुमार झा एवं मो० जुबेरुल साहब तथा पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष जय कुमार सिंह निधन पर अररिया जिला क्रिकेट संघ,अररिया के पदाधिकारियों एवं खिलाडियों द्वारा मौन रखकर तथा श्रद्धांजली अर्पित करने के पश्चात खेल विविध रूप से शुरू हुआ इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण सचिव ओम प्रकाश जयसवाल गोपेश सिन्हा वकार अहमद चांद आजमी अनामी शंकर जयप्रकाश जयसवाल अशोक मिश्रा ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे ।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत