सबजुनियर,जुनियर एवं सिनियर स्काय मार्शल आर्ट चयन शिविर 6,7 फरवरी को,सिवान में।

पटना 29 जनवरी: आगामी 25 फरवरी से जयपुर राजस्थान ( जगननाय इन्वरशिवि बकसु ) में आयोजित हो रही 21वी सब जुनियर , जुनियर एवं सिनियर स्काय मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोग्ता ( बालक एवं बालिका महीला एवं पुरूष ) वर्ग में बिहार की ओर से भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन ट्रायल व शिविर 6 एवं 7 फरवरी को मदारपुर सिवान में होने जा रही है।।

इसकी जानकारी देते हुए बिहार स्काय एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार ने विस्तार से बताया कि” जयपुर राजस्थान ( जगननाय इन्वरशिवि बकसु ) में 25 से फरवरी 2021 से आयोजित हो रही 21 वी सब जुनियर , जुनियर एवं सिनियर स्काय मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोग्ता ( बालक एवं बालिका महीला एवं पुरूष ) वर्ग में बिहार की ओर से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन दिनांक 06 . 02.2021 एवं 07.02.2021 को सीवान जिला स्काय मार्शल आर्ट संघ के द्वारा बी 0 डी 0 एस 0 पब्लिक स्वाल मदारपुर ( सीवान ) के मौदान में सुबह 8 बजे से प्रदीप कुमार ठाकुर ( कोच ) एवं बी ० डी ० एस ० पब्लिक स्कुल के निदेशक अनुप कुमार तिवारी की निगरानी में होगा ।

दिनांक 13.02.2021 को प्रशिक्षण सह चयन सिविर पटना जिला स्काय मार्शल आर्ट संघ द्वारा स्थानीय मिलर उच्च विद्यालय के मैदान में सुबह 8 बजे से श्री अशोक कुमार ( कोच ) की देख रेख में किया जायेगा ।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन