स्वामी विवेकानंद T-20 ट्रॉफी: सोनू आलम के शानदार प्रदर्शन से राइजिंग स्टार ने सालमारी क्लब को हराया

किशनगज 29 जनवरी: स्वामी विवेकानंद T-20 ट्रॉफी में आज का मुकाबला अशफ़ाक़ुल्ला खान स्टेडियम में 11 वा मैच सालमारी क्लब और राइजिंग स्टार के बीच खेला गया, जिसमे राइजिंग स्टार ने सांदार जीत हासिल की।

राइजिंग स्टार टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने 6 विकेट खो कर 146 रनों का स्कोर विपक्षी टीम के लिए खड़ा किया। राइजिंग स्टार के तरफ से सबसे अधिक रन अभिनास ने 29 बॉल पर 38 रन बनाया और आज़ाद अहमद 30 बॉल पर 31 रन बनाया।राइजिंग स्टार के तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी आज़ाद ने की 21रन दे कर 2 विकेट लिए।

147 रनों का पीछा करते हुए सालमारी 20 ओवर में अपने 9 विकेट खो कर 119 रन ही बना सकी। जिसमे सोनू आलम ने 38 गेंदों में 47, मोब्बसिर 12 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया वही गेंदबाजी में इमरान ने 12 रन दे कर 3 विकेट लिया। इस तरह राइजिंग स्टार की टीम इस मुकाबले को 26 रनो से जीत लिया। आज के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सोनू आलम को दिया गया जिन्होंने 4 ओवर में 34 रन दे कर 2 विकेट और 47 रन बनाए ।

आज के मैच में अंपायर इर्शादुल हक व आविनाश अमन तथा स्कोरर अमन कुमार ,कमिंटरी राजा थे। इस मौके पर कन्वेनर राजकुमार डोगरा ग्राउंड मैन कालू साहा उपस्तिथ थे

 

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।