नैनीताल :काठगोदाम के 12 वर्ष के हर्ष का स्पोर्ट्स कालेज देहरादून क्रिकेट टीम के लिए किया गया चयन।

[ad_1]

नैनीताल 4 फरवरी: काठगोदाम के गरीब परिवार से तालुक रखने वाले 12 वर्षीय विकेट कीपर बल्लेबाज हर्ष कुमार टम्टा का चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 6वी कक्षा हेतु देहरादून के लिए हुआ है।

ज्ञात रहे नैनीताल जिले से क्रिकेट में 2 ही युवा खिलाड़ियों का चयन हुआ है छोटी उम्र से अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचने वाले काठगोदाम में नई बस्ती के गरीब परिवार से तालुक रखने वाले संजय लाल के सुपत्र ने 7 साल की उम्र से क्रिकेट के प्रति गजब का जज्बा देख उसके पिता ने खुद क्रिकेट की बारीकिया सिखाई ,उसके बाद उसे कुछ साल बाद नगरपालिका इंटर कॉलेज काठगोदाम में स्थित क्रिकेट अकादमी में कोच अमान के पास ले गये.

कोच अमान ने उसे बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर में भी निपुण बनाया ,हर्ष के चयन होने पर चयन कोच मो अमान, मिथिलेश जोशी , जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के सदस्य किशन अनेरिया ने खुशी व्यक्त कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है,उसके चयन पर स्थानीय निवासियों ने भी हर्ष के घर जाकर उसके परिजनों को बधाई पेरित की।

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी