बक्सर जिला लीग: आशीष कुमार के पंच से जय हिन्द क्रिकेट क्लब विजयी।

बक्सर 4 फरवरी: बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वाधान में आज किला मैदान में, चौसा में पावर प्लांट का निर्माण कर रही कंपनी “सतलज जल विद्युत निगम” द्वारा प्रायोजित “SJVN बक्सर जिला क्रिकेट लीग” (सीनियर डिवीजन) के अंतर्गत आज किला मैदान में स्टार क्रिकेट क्लब और जय हिंद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1ओवर में हीं अपने सभी विकेट खोकर मात्र107 रन बना सकी,जिसमें सर्वाधिक स्कोर मंजीत का रहा जिन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए दूसरा सर्वाधिक उसको विभाष कुमार का रहा,जिन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाया शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं प्राप्त कर पाया। जय हिंद क्रिकेट क्लब की तरफ से आशीष कुमार का घातक गेंदबाजी रहा जिन्होंने 5 ओवर में 7 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किए, मंटू , मनीष , राजेश और सौरव ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।

108 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय हिंद क्रिकेट क्लब ने 26.2 ओवर में 5 विकेट खोकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया।जिसमें सर्वाधिक स्कोर निकेश कुमार ने बनाया जिन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 30 रन बनाए, कप्तान शिवम ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाया और मंटू यादव ने जिन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाया ।स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि मिश्रा ने 7 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए और शाहबाज खान ने 6 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए। इस तरह जय हिंद क्रिकेट क्लब ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।

आज के मैच के मुख्य अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और धर्मेंद्र पांडे तथा स्कोरर मुकुंद उपाध्याय रहे।मैच में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष- सुरेश कुमार अग्रवाल , यंग स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव- संजय कुमार सिंह यादव मौजूद रहे।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत

भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का खिताब ए.सी.सी. जगदीशपुर ने जीता |

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को