स्वामी विवेकानंद टी-20 ट्रॉफी में विकाश पासवान ने ताबड़तोड़ 92 रनो की अर्धशतकीय पारी से राइजिंग स्टार विजयी

किशनगंज 6 फरवरी: अशफ़ाक़ुल्ला खान स्टेडियम खेली जा रही स्वामी विवेकानंद टी-20 ट्रॉफी का आज 19 वा मैच राइजिंग स्टार और एचएफ सीसी हालीमचौक के बीच खेला गया।

राइजिंग स्टार टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर विपक्षी टीम के लिए खड़ा किया। राइजिंग स्टार के तरफ से सबसे अधिक रन विकाश पासवान 92(43) रन बनाया और निशांत कुमार 29(18) रन बनाया।गेंदबाजी में एचएफ सीसी के तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी ज़ुल्फ़िकार ने की 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।

195 रनों का पीछा करते हुए एचएफ सीसी की टीम 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। जिसमें अफ़रोज़ 31(27) रन बनाया और शकील 25(26)रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए राइजिंग स्टार के संजीव यादव ने की 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके।

आज मैन ऑफ द मैच विकाश पासवान को उनके 92 रनो की शानदार पारी के लिए दिया गया। आज के अंपायर बिक्रम पासवान , अमृत स्कोरर अमण कुमारकमिंटरी राजा ग्राउंड मैन कालू साहा तथा कन्वेनर राजकुमार डोगरा थे।

Related posts

मसौढ़ी के गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में टर्फ का विधिवत पूजा करके किया गया उद्धघाटन

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को