ईस्ट चम्पारण एलीट ग्रुप लीग में सकीबुल गनी के शतक के दम पर यंग एलेवन की 117 रन से बड़ी जीत।

मोतिहारी 7 फरवरी : स्थानिय गाँधी मैदान मोतिहारी में चल रहे स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग(एलीट ग्रुप) के मैच में सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब(ग्रीन)के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी यंग एलेवन मोतिहारी की टीम ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रनो का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया।

टीम के ओर से बल्लेबाजी में बिहार स्टेट टीम रिप्रजेंट करने वाले सकिबुल गनी ने 83 गेंद में धमाकेदार 121 रन(13चौका,3 छक्का) की पारी खेली जबकि विकास ने 44 रन बनाए।सर्विस क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी में विकास व चंद्रभानु ने 2-2 विकेट जबकि अंकेश व उत्तम ने 1-1 विकेट लिए।

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी दबाव में आ गई और टीम 30 ओवर में 117/9 के स्कोर तक पहुँच सकी।टीम के ओपनर बल्लेबाज शशि सागर ने 36 रन बनाए जबकि शिवम ने 17 व वासिल नदीम ने 12 रन बनाए।यंग एलेवन मोतिहारी के तरफ से गेंदबाजी में आशुतोष व अफ्फान ने 3-3 विकेट चटकाए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शतकवीर सकीबुल गनी को जी. के.स्पोर्ट्स(चित्रमन्दिर कैम्पस बलुआ बाजार मोतिहारी) के प्रोपराइटर गुलाब खान के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए एलीट पैनल के मो. कुद्दुस और डीसीए पैनल के कुमार राज ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में मोआलमगीर रहे।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर, वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,पप्पु कुमार, बबलु कुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन