ईस्ट चम्पारण लीग में अमर एलेवन ने ब्रावो क्रिकेट एकेडमी को 123 रनो से पराजित किया

मोतिहारी 8 फरवरी: स्थानिय गाँधी मैदान मोतिहारी में चल रहे स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग(एलीट ग्रुप) के मैच में अमर एलेवन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में मैन ऑफ द मैच वरुण के शानदार 62,आर्या के 25 और शशि व वसीम के 23-23 रन की पारी के बदौलत 181/8 का सम्मानजनक स्कोर बनाया।ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज चंद्रप्रकाश व अवनीश ने 2-2 जबकि अभिनव व आदित्य ने 1-1 विकेट लिए।

लक्ष्य पीछा करने उतरी ब्रावो क्रिकेट एकेडमी की टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 29.4 ओवर में सिर्फ 58 रन पर सिमट गई।ब्रावो क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी में चंद्रप्रकाश ने 11 और अवनीश ने 10 रन बनाए।उनके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नही पार कर सका।अमर एलेवन की तरफ से गेंदबाजी में उज्जवल व अमन ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि रमन को 2 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमर एलेवन के बल्लेबाज वरुण को जी. के.स्पोर्ट्स(चित्रमन्दिर कैम्पस बलुआ बाजार मोतिहारी) के प्रोपराइटर गुलाब खान के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका मे डीसीए पैनल के मो.आलमगीर व कुमार राज ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में आदर्श कुमार रहे।


मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर, वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,पप्पु कुमार, सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related posts

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को

अंगिका जोन अंडर -19: जमुई और बेगूसराय का मुकाबला ड्रॉ, जुमाई को 3 व बेगूसराय को 1 अंक

पटना जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज 5 मई से