जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन ने जताया महिम वर्मा पर पूर्ण विश्वास।

[ad_1]

हरिद्वार 13 फरवरी: क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा के ऊपर लगाये उत्तराखंड टीम के पूर्व कोच वसीम जाफर के आरोपो को जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन ने पूरी तरह नकारा है।

जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव इन्द्र मोहन बड़थ्वाल व सहसचिव कुलदीप असवाल ने बताया कि वसीम जाफर जैसा बल्लेबाज को उत्तराखंड का कोच बना कर ये हमारे लिये गर्व की बात रही, लेकिन उनको उत्तराखंड क्रिकेट टीम का कोच बनाने वाले भी पूर्व उपाध्यक्ष बीसीसीआई व क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ही है।

जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड क्रिकेट में महिम वर्मा और उनके परिवार का योगदान को कोई नही भूल सकता। आज कुछ लोग महिम वर्मा पर उंगलियां उठा रहे है जो सरासर गलत है। जिला हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन उनके साथ है। साथ ही आशा जताते है कि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की टीम आगामी समय मे विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी में अपने लीग मुकाबले में अन्य राज्यों की एसोसियेशन के साथ मजबूती से प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करेंगी।

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी