लखीसराय जिला क्रिकेट लीग:चानन एकादश ने कोबरा लखीसराय को 2 विकेट से हराया

चानन (लखीसराय) : रविवार को चानन प्रखंड क्षेत्र के इटौन गांव स्थित श्री रामचरित दास महंत स्टेडियम मैदान में लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चानन एकादश क्रिकेट क्लब चानन के द्वारा आयोजित ग्रुप बी का लीग का चौथा मैच कोबरा क्रिकेट क्लब लखीसराय बनाम चानन एकादश क्रिकेट क्लब चानन के बीच खेला गया।जिसमें चानन एकादश क्रिकेट क्लब चानन ने कोबरा लखीसराय टीम को दो विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया है।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोबरा लखीसराय के टीम ने निर्धारित 40 ओवर के खेल में, 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 209 रन बनाया। जिसमें युवराज सिंह ने तीन चौके व छह छक्के की मदद से 30 गेंद पर 54 रन, शौरभ ने दो चौके व दो छक्के की मदद से 36 गेंद पर 42 रन बनाया ।चानन एकादश क्रिकेट क्लब चानन कि ओर से गेंदबाजी करते हुए ओम कुमार ने पांच ओवर तीन गेंद में 38 रन देकर पांच विकेट, रामलखन यादव ने छह ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिया। जबकि पुरुषोत्तम ने चार 37 रन देकर एक विकेट लिया। 

जबाबी पारी में चानन एकादश क्रिकेट क्लब चानन के टीम ने 29.1 ओवर में आठ विकेट खोकर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें ज्ञान रंजन ने 14 चौके व एक छक्के की मदद से 83 गेंद पर 97 रन बनाया। जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया। वही विवेक ने छह चौके की मदद से 22 गेंद पर 30 रन बनाया। जबकि कोरबा लखीसराय कि ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश ने छह ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट, सिद्धांत ने छह ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट लिया। ऑमपायर गौरव कुमार व रविश ने निभाई जबकि स्कोलर की भूमिका निखिल राज मधुकर ने निभाई।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन