पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग: मधुबनी मास्टर स्पोर्ट्स क्लब रेड ने ब्राइट स्टार सीसी को 46 रनों से हराया

पूर्णिया 14 फरवरी: स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग का सातवां मैच ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्ट्स क्लब रेड के बीच खेला गया।

एम एम एस सी रेड टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब निर्धारित 30 ओवर मैं 9 विकेट खोकर 155रन बनाए . ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शिशिर साकेत ने 47 रन एवं सूरज सुधांशु 29 रन बनाए। एम एम एस सी रेड के गेंदबाज नितेश सिंह ने 6 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट एवं राजीव झा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।

155 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया एम एम एस सी रेड की टीम महज 25.5 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर केवल 109 रन ही बना सकी । एम एम एस सी रेड के बल्लेबाज भाष्कर दुबे ने 22 रन एवं जयदीप ने 37 रन बनाएं। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी मैं प्रदीप ने 5 ओवर मैं 17 रन देकर 03 विकेट, एवं आनंद भारती ने 3 ओवर 20 रन देकर 02 विकेट, अर्सलान हलीम बादशाह ने 6 ओवर मैं 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किया  .ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब ने इस मैच 46 से जीत कर 2 अंक हासिल किए।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शिशिर साकेत बने।इस मैच के निर्णायक बीसीए स्टेट पैनल एंपायर नय्यर अली एवं जिला पैनल एस एस प्रसाद पिंटू एवं स्कोरर विकल्प झा थे।उपस्थित सदस्य -संघ के अध्यक्ष डॉ समी अहमद , अभिषेक ठाकुर, मो असीम, मनीष सिन्हा आदि थे

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।