गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी बना दून टी-25 क्रिकेट लीग चैंपियन।

[ad_1]

देहरादून 18 फरवरी: स्थानीय दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब सोसाईटी के मैदान में आयोजित दून टी-25 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला दून स्टार क्रिकेट एकेडमी(ऋषिकेश) और गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी(विकास) के बीच खेला गया।

टॉस दून स्टार सीए ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून स्टार सीए की टीम निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रनों के स्कोर खड़ा किया। जिसमें विकास जोशी 42 रन, अर्पण सरावत और शाश्वत डंगवाल ने 25-25 रन जबकि एकलव्य 22 रन और शिवम ने 18 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए गुरुकुल सीए के लावलीत तीन, राहुल दो,बिनय सिंह,रोहित वैभव ने एक-एक विकेट झटका।।

161 रनों के जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की टीम विशाल कश्यप के नाबाद 63 रन , रोहित धानु के 55 रन और लावलीत के 14 रनों के मदद से 21.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वही दूसरी ओर गेंदबाजी करते हुए दून स्टार के गेंदबाज रियांश रावत। को दो और शीशपाल सिंह को एक विकेट प्राप्त हुआ। इस तरह गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी 7 विकेट से जीतकर दून टी-25 क्रिकेट लीग पर कब्ज़ा जमाया।

मैन ऑफ द सीरीज विपिन कश्यप तथा बेस्ट बॉलर दीप बोथियाल को को चुना गया ।

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी